पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को सीएचसी और पी एचसी में किया जाएगा तैनात, निशुल्क प्रशिक्षण
हापुड़। कोविड काल में स्वास्थ्य कर्मियों के सेवाभाव और तत्परता को देखते हुए कितने ही युवा इन विपरीत परिस्थितियों में आगे बढकर अपनी सेवाएं देना चाहते हैं। ऐसे पढ़े- लिखे युवाओं को सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं का निशुल्क प्रशिक्षण देकर प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रशिक्षण कराने का निर्णय लिया है। कोविड काल में सरकार जिला स्तर पर यह निशुल्क प्रशिक्षण दिए जाने के उपलक्ष में दिनांक 29 मई 2021 को प्रेस नोट जारी किया गया था जिसमें बेरोजगार युवक-युवतियों को पंजीकरण कराने हेतु अपने प्रमाण पत्र के साथ उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन Govt. ITI बड़ौदा हिंदू वाहन हापुड़ स्थित कार्यालय में संपर्क करने के लिए कहा गया था इस संबंध सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि पंजीकरण की तिथि विस्तारित कर 10.06.21 कर दी गई है इच्छुक अभ्यर्थी इस योजना का लाभ उठाने के लिए दिनांक 10.06. 2021 तक पंजीकरण करा सकते हैं अलग-अलग पदों के लिए हाईस्कूल से स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त युवाओं प्रशिक्षण प्रदान करा कर इन पदों में इमरजेंसी मेडिकल टैक्नीशियन, जनरल डयूटी असिस्टेंट (जीडीए), जीडीए-एडवांस्ड (क्रिटिकल केयर), होम हैल्थ एड, मेडिकल इक्विमेंट टैक्नोलॉजी असिस्टेंट और फ्लेबोटोमिस्ट शामिल हैं।
कोविड-19 की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए सरकार तैयारी में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती। ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्टाफ की कमी पूरा करने के लिए पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण देकर तैनाती दी जाएगी। कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि कोविड-19 से संबंधित छह पदों पर पात्र युवाओं को एक माह का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद दो माह प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी। 18 से 35 वर्ष तक के पात्र अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्रों के साथ उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के राजकीय आईआईटी, बड़ोदा हिन्दुआन, हापड़ स्थित कार्यालय में सपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए डीपीएमयू, हापुड़ में एमआईएस मैनेजर गौरव डबास से मोबाइल नंबर 7991200192 पर सपर्क कर सकते हैं। गौरव डबास ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी इस योजना में दिनांक 10.06.2021 तक पंजीकरण करा सकते हैं
8 Comments