पड़ोसी बताकर साइबर ठगों ने व्यापारी से की 50 हजार रुपए की ठगी

हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक कपड़ा व्यापारी से साइबर ठगों ने फोन पर पड़ोसी बताकर एक्सीडेंट बताकर 50 हजार रुपए की ठगी कर ली है। पीड़ित व्यापारी ने थानें में तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार हापुड़ की पाश कालोनी निवासी व कपड़ा व्यापारी श्रवण कुमार अग्रवाल के पास देर रात्रि वाट्सएप काल पर मैसेज कर पड़ोसी बताते हुए अपना एक्सीडेंट होने पर उधार 50 हजार रुपए दो बार में बार कोड भेजकर खातें से उड़ा दिए।

ठगी का एहसास होते ही पीड़ित ने थानें में तहरीर देकर एफआईआर की मांग की।

थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र प्रकाश ने बताया कि मामलें में साइबर सेल को तहरीर भेजकर जांच की जा रही हैं।

Exit mobile version