पक्काबाग, गांधीगंज,शिवपुरी, विवेकविहार सहित जनपद में मिलें 88 कोरोना मरीज, मचा हड़कंप
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद में शनिवार को हापुड़ के पक्काबाग, गांधीगंज,शिवपुरी, विवेकविहार सहित जनपद में 88 कोरोना मरीज मिलें है।जिससे हड़कंप मच गया।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़ के पक्काबाग में 1, गांधीगंज में 1, न्यू शिवपुरी में 1 , विवेकविहार में,चंद्रलोक में 1, नारायणपुर धौलाना में 1, देवलोक कॉलोनी में 2, कोठी प्यारेतात ह में 1 ततारपुर में 1, मतनौरा में 1, सोतावती पैट्रोलपंप में 1, शास्त्रीनगर में 1 इंद्रलोक में 2, बऊतोता में 1. सर्वोदय कॉलोनी में 3 प्रतापविहार में 1 हरद्वारीनगर में 1, डहाना सिंभावली में 1, नवादा में 1, सिंभावती मिल में 1. गुरदा कॉलोनी गढ़ में 1, जनता इंटर कॉलेज गढ़ में 1, रिफ्यूजी कॉलोनी गढ़ में 1, राजीव नगर गढ़ में 1, गजरौला गढ़ में 1, रामा स्टॉफ में 2, श्रीनगर में 5, सरस्वती मेडिकल में 2, अर्जुन नगर में 6, गांव दादरी में 1, संजय हापुड़ में 4, भेडीपट्टी मे 1, गांव अकड़ोती में 1, आहाता सादिक अली हापुड़ में 1 गांधीगंज हापुड़ में 2, ग्रीन पार्क कॉलोनी हापुड़ में 1, एकेपी इंटर कालेज हापुड़ में 1, पक्काबाग हापुड़ में 1, विवेक विहार हापुड़ में 1, नई शिवपुरी हापुड़ में 3, जीएस कैंपस पिलखुवा में 1 तहसील कंपाउंड हापुड़ में 1, कृष्णानगर में 1, गांव सेहत में 1, प्रीत विहार मे 1, पटेल नगर हापुड़ में 1, लोहिया नगर में 1, प्रेमपुरा में 1,शिवपुरी में 1, रेलवे रोड हापुड़ में 1 आवास विकास कॉलोनी मेरठ रोड में 1, तगासराय में, पापड़ वाली गती में 1, रेवती कुंज में 1 गांव ततारपुर में 1, इंद्रलोक कॉलोनी में 1, हापुड़ में तथा गढ़मुक्तेश्वर में 1 लज्जापुरी में 1, पिलखुवा में 1, पापड़ वाली गली में 1, जेके कॉलोनी हापुड़ में 1 जवाहर, बाजार में 1, दहीपुर धौलाना में 1, मिथावती पिलखुवा में 1, रघुनाथपुर में 1, घास मंडी पिलखुवा में 1, वैशाली कॉलोनी हापुड़ 1 कोरोना मरीज मिलें है।
ये भी पड़ें : जनपद में कोरोना कफ्यू के दौरान रविवार को बंद रहेंगे निजी व व्यवसायिक प्रतिष्ठान
ये भी पड़ें : कोरोना टेस्ट व वैक्शीन ना लगवानें पर सरका री शिक्षकों व कर्मचारियों की रुकेगी सैलरी
To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home
10 Comments