News
पंजाबी सभा समिति ने किया नगर कीर्तन का स्वागत व प्रसाद वितरित
हापुड़। गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. पंजाबी सभा समिति (रजि) हापुड़ द्वारा गुरुद्वारा कलगीधर अतरपुरा चौराहे पर नगर कीर्तन का स्वागत किया. इस दौरान सभा द्वारा प्रसाद का वितरण किया. इस अवसर पर पंजाबी सभा समिति हापुड़ के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा, उपाध्यक्ष संजय सोढ़ी, डॉ रमेश अरोड़ा, कनिक केहर, बलदेव चुग, राजीव चुग, जतिन (विन्नी) साहनी, सनी टुटेजा, संदीप सिंह अनेजा, रिंकू ढींगड़ा, विशाल मल्होत्रा, श्वेता मनचंदा, आयुष चावला, पाली चुग, बलवीर सिंह, शमशेर सिंह जुनेजा, हरविंदर सिंह जुनेजा, राजा कालड़ा, राजेंद्र आहूजा आदि मौजूद थे.