पंजाबी सभा समिति ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, लोगों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान
हापुड़ ।पंजाबी सभा समिति, हापुड़ के सौजन्य से आभार चैरिटेबल ब्लड बैंक, हापुड़ द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 51 रक्तदाताओं ने रक्त दान किया।
शिविर के उपरांत डॉ सचिन बंसल, डॉ सुरभि बंसल को पटका पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पंजाबी सभा समिति हापुड़ के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा, सचिव कनिक केहर, कोषाध्यक्ष मदन भसीन, कार्यक्रम के संयोजक तरुण बाटला, उपसंयोजक विशाल मल्होत्रा, पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी, उपाध्यक्ष सुनील बत्रा, संजय सोढ़ी, सरबपाल सिंह, हितेश नारंग, संदीप अनेजा, जतिन साहनी, रोहित कालड़ा, कपिल साहनी, हितेश साहनी,कृष्ण गोपाल चुग, राजा कालड़ा, सपना साहनी, लेखराज अनेजा, चक्षु बाटला, हरप्रीत अनेजा, मानी भसीन,रोहन आनंद, श्याम सुन्दर खन्ना तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।