News
पंजाबी सभा ने भी समर्पित की पांच ऑक्सीजन म शीनें
हापुड़(अमित मुन्ना)।
समाजसेवी में अग्रणी रहनें वाली पंजाबी सभा समिति ,हापुड़ ने कोरोना महामारी को देखते हुए मरीजों के लिए पांच ऑक्सीजन मशीनें खरीदकर समाज को समर्पित की।
समिति के सहसचिव कपिल मुंजाल ने बताया कि समिति ने जनपद में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए मरीजों की सेवा के लिए पांच मशीनें खरीदकर समाज को समर्पित की हैं।
उन्होंने बताया कि मशीन केवल चार दिन के निःशुल्क मिलेगी , क्योंकि यह एक तरह से फर्स्ट ऐड का काम करेगी । मशीन उसी पेशेंट के लिए होगी। जिसका ऑक्सीजन लेवल बिना किसी सपोर्ट के +80 हो क्योंकि इससे नीचे लेवल पर मशीन कार्य नहीं करेगी।
9 Comments