पंजाबी यूथ ब्रिगेड भी हैं भाजपा की हार का कारण
हापुड़।
भाजपा की हार का कारण एक यह भी हैं सिख-पंजाबी समाज में भी थी किसान, पहलवान आंदोलनों एवं सिख पंजाबी नेताओं को भाजपा द्वारा नज़रअंदाज़ करना जो भाजपा में काफ़ी समय से लगे हुए थे। जिसके चलते एक पंजाबी यूथ ब्रिगेड का आपातकालीन गठन हुआ जिसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी एकलव्य सिंह सहारा को मिली। चर्चा यह भी हैं अध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा ने एक आपातकालीन मीटिंग कर सामाजिक चर्चा के साथ- साथ एक बड़ा राजनैतिक निर्णय सबक़ सिखाने का लिया गया। इस मीटिंग के दौरान कुछ भाजपा के नेता भी मौजूद रहे उन्होंने भी अपनी पीड़ा रखी। पंजाबी समाज के वरिष्ठ नेता प्रवीण सेठी, रमेश अरोड़ा की लगातार माँग को भाजपा ने नज़रअंदाज़ किया एक भी पार्षद को टिकट नहीं मिला। जिसके चलते नाराज़गी बढ़ती चली गई इन बातों को मुख्य रखते हुए युवाओं ने बसपा को चुनाव लड़ाने का मन बनाया और जिन सिख पंजाबी महोलों से कभी भी बसपा की एक वोट नहीं निकली उन महोलों ने भी बसपा एवं निर्दलीय पार्षदों को अपना वोट देकर विजयी बनाने में एहम भूमिका निभाई।
10 Comments