पंजाबी यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा के नेतृत्व में आयोजित हुआ संवाद कार्यक्रम
हापुड़।
पंजाबी यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा के नेतृत्व एसजेएस ग्रैंड हापुड़ में बुजुर्गों के संरक्षण में धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रामगढि़या बोर्ड दिल्ली के चेयरमैन सरदार जितेंद्र पाल सिंह (गागी) रहे और मंच का संचालन सरदार करम सिंह केल्सन ने किया। इस संवाद कार्यक्रम के दौरान सिख मिशन उत्तर प्रदेश के इंचार्ज बाबा बृजपाल सिंह जी ने बताया कि किसी व्यक्ति विशेष को उसके व्यावसायिक कद या राजनीतिक कद के कारण नहीं बल्कि उसके विचारों के कारण सम्माननीय व्यक्ति माना जाना चाहिए और जो अपने परिवार और समाज को साथ लेकर चलना जानता है वही सच्चा सम्माननीय व्यक्ति है इस कार्यक्रम में पहुँचे सभी को पंजाबी यूथ ब्रिगेड के टीम ने हैंड कैलेंडर देकर सम्मानित किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान कमलदीप अरोड़ा, कपिल साहनी, अमंदीप सिंह, सौरभ सिक्का, कशिश नारंग, नितिन चुग, आशीष गाबा, पम्मी जगदेव, कपिल मुंजाल, सागर मेंहदीरत्ता, लोकेश ग्रोवर, विकी रंधावा, इन्दरप्रीत सिंह सहारा, हनी जगदेव आदि उपस्थित रहे।