न्यू सैंचुरी पब्लिक स्कूल में लगा निःशुल्क दांतों की जांच कैंप, दोनों समय ब्रुश करने से दांत रहते हैं मजबूत – डॉ. सुनीता शर्मा
न्यू सैंचुरी पब्लिक स्कूल में लगा निःशुल्क दांतों की जांच कैंप, दोनों समय ब्रुश करने से दांत रहते हैं मजबूत – डॉ. सुनीता शर्मा
, हापुड़ (यर्याथ अग्रवाल मुन्ना)।
एलांयस क्लब महक के तत्वावधान में सोमवार को न्यू सैंचुरी पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए एक निःशुल्क दांतों की जांच का कैंप आयोजित किया गया।
क्लब की अध्यक्ष डॉ सुनीता शर्मा ने कहा कि हमे सुबह और शाम दोनों समय ब्रश करना चाहिए शरीर के साथ दांतों की सफाई भी बहुत जरूरी है। जिससे दांत सुंदर व स्वस्थ रहते हैं।
शिविर में दंत्त विशेषज्ञ डॉ नवीन सैनी ने स्कूल के 150 बच्चों के दांतों का परीक्षण किया गया और बच्चों को दांतों को स्वस्थ एवं साफ रखने व ब्रश करने का सही तरीका समझाते हुए जागरूक किया।