News
नौकरी लगवानें के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी करनें वाला जालसाज गिरफ्तार
हापुड़। थाना कपूरपुर पुलिस ने बेरोजगारो को नौकरी लगवाने व जालसाजी कर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर पैसे हडपने वाले ठग को गिरफ्तार किया।
थाना कपूरपुर पुलिस द्वारा थाने के दर्ज केस में फरार एक ठग
जितेन्द्र फौजी पुत्र ओमप्रकाश उर्फ ओमी निवासी ग्राम भगवानपुर थाना बडगाँव जनपद सहारनपुरको जनता इण्टर कालेज छज्जूपुर डहाना के पास से गिरफ्तार किया गया है
11 Comments