नौकरी दिलाने का नाम 4.50 लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना हापुड़ देहात के गांव सलाई के एक दामाद ने अपनी ससुराल के दो लोगों समेत चार लोगों के खिलाफ नौकरी दिलाने का झांसा देकर साढ़े चार लाख रूपये धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एसपी से गुहार लगाई है। एसपी के आदेश पर थाना देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मसूरी निवासी मोहिउददीन ढबारसी निवासी फरमान ने बताया कि वह शिक्षित बेरोजगार है और नौकरी की तलाश में रहता है । उसकी ससुराल ग्राम सलाई थाना हापुड़ देहात में है। जहां उसकी इसरार व शहजाद खान से मुलाकात हुई । दोनों आरोपियों ने अपने अच्छे राजनैतिक सम्बन्ध होने दावा किया तथा फेसबुक पर कई केन्द्रीय मंत्रियों के फोटो दिखाकर राजनैतिक सम्बन्ध होने का विश्वास दिलाया ।
आरोपियों ने उसको लन्दन भिजवाने की बात कही । नौकरी के लिए उससे साढ़े चार लाख रुपये खर्चा होने की बात कही गई। उसने लन्दन जाने के लालच मे अपनी जमीन गिरवी रखकर दोनों आरोपियों को साढ़े चार लाख रुपये दे दिए।
पीड़ित ने एसपी से मामले की गुहार लगाई तो एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।