नौकरी के नाम पर साइबर ठगों ने युवक से की एक लाख रुपए की ठगी

नौकरी के नाम पर साइबर ठगों ने युवक से की एक लाख रुपए की ठगी
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी एक युवक से साइबर ठगों ने नौकरी के नाम पर अलग अलग नंबरों से एक लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के नयागांव इनायतपुर निवासी रवि कुमार ने बताया कि 25 मार्च को उसके मोबाइल पर अनजान युवक की कॉल आई। कॉल करने वाले युवक ने अपने आप को कंपनी का प्रतिनिधि बताया। जिसने उसे ऑनलाइन माध्यम से नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया।
आरोपी ने बताया कि नौकरी मिलने के बाद वह घर से ही लैपटॉप अथवा कंप्यूटर पर इंटरनेट के जरिए काम कर अच्छा वेतन ले सकता
है। इसके लिए पहले उसे कुछ रुपये खर्च करने होंगे।
वह आरोपी के झांसे में आ गया। जिसके बाद उसने अलग-अलग नंबरों पर ऑनलाइन करीब एक लाख पांच हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में ठगी का एहसास हुआ।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।