नौकरी के नाम पर युवक को परिजनों को बिना बताएं भेजा दुबई , केस में फंसानें की धमकी देकर 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप
.
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने विदेश भेजनें वालें दो एजेंटों पर उसके भाई को बिना बताएं नौकरी के नाम पर दुबई भेजनें व वापसी के नाम व फर्जी केस में फंसानें की धमकी देकर 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए थानें में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ के आवास विकास कालोनी निवासी अबरार अहमद ने बताया कि मौहल्ले निवासी गुड्डू व जाबिर बेरोजगार व्यक्तियों को विदेशों में नौकरी लगाने का झांसा देकर उनको पासपोर्ट ,आधार कार्ड आदि कब्जे में लेकर विदेशो में भेजा करते हैं ।
थानें में दी तहरीर में कहा कि दोनों ने उसके भाई शुऐब को नौकरी के नाम पर बहला फुसलाकर बिना परिजनों की जानकारी के पांच जनवरी को दुबई भेज दिया गया।
मामले की जानकारी होनें पर जब उन्होंने गुड्डू और जाबिर से अपने भाई शुऐब की जानकारी की तो इधर-उधर का बहाना बनाकर टालने लगे । 14 जनवरी को उनके भाई का दुबई से फोन आया कि शुऐब के पासपोर्ट व सगस्त कागजात उक्त गुड्डू के साथियो एवं जाबिर ने अपने कब्जे में दुबई में लेकर उसे कही रखे हुये है।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि एक युवक मोहल्ले में रहकर व दूसरा दुबई में रहकर पीडि़त के परिजनों को उसके भाई को फर्जी मुकदमें में फंसाकर दुबई की जेल में भिजवाने की धमकी देकर परिजनों से 25 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे हैं। पीडि़त व उसके परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो 12 व 14 जनवरी को मोहल्ले के ही एक युवक ने उनके घर आकर गाली गलौच करते हुए अवैध ढंग से 25 लाख रुपए रंगदारी मांगी है। जिसके चलते पीडि़त व उसका परिवार अधिक भयभीत है।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।