नोएडा से नौकरी कर घर लौट रहे युवक से बदमाशों ने मारपीट कर लूटा मोबाइल व नगदी

नोएडा से नौकरी कर घर लौट रहे युवक से बदमाशों ने मारपीट कर लूटा मोबाइल व नगदी
हापुड़। नोएडा से नौकरी कर
ऑटो से घर लौट रहे खरखौदा निवासी युवक से ऑटो सवार बदमाशों ने मारपीट कर नकदी, एटीएम कार्ड, मोबाइल लूटकर जंगल में फेंक दिया।
खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव पांची निवासी सैंकी त्यागी ने बताया कि गुरुवार रात वह नोएडा से हापुड़ पहुंचा। जहां उसने एक दुकानदार को फोन पे कर पांच हजार रुपये कैश लिए, उतने ही पैसे अपने दोस्त से भी लिए। गांव जाने के लिए वह अंबेडकर तिराहे से ऑटो में बैठ गया।
उसने बताया कि असौड़ा पैठ पर जाते ही ऑटो चालक ने ऑटो किठौर रोड की तरफ मोड़ लिया। इसका विरोध किया तो ऑटो में सवार लोगों ने सीएनजी डलवाने की बात कही। लेकिन जब सीएनजी पंप पर ऑटो नहीं रुका तो उसने शोर मचा दिया। इस पर पास बैठे दो बदमाशों ने उसका मुह दबा लिया।
आरोप है कि ऑटो सवार उसे टियाला – के जंगल में ले गए। जहां उसे सड़क से नीचे खाई में फेंक दिया और पिटाई शुरू
कर दी। आरोप है कि शोर मचाने पर तमंचे की बट से उसके सिर पर वार किया, जिसमें वह घायल हो गया। उसकी जेब में रखे दस हजार रुपये, मोबाइल, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड लूट लिए। घटना की सूचना पुलिस को दी। खरखौदा और हापुड़ देहात धाने के बीच उलझ गया है। जिस कारण मामले में अभी तक रिपोर्टी दर्ज नहीं हुई है।
सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि मामलें में जांच की जा रही है।