नेहा दहेज हत्या कांड में पति समेत चार पर दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज

हापुड़। पिलखुवा के सद्दीकपुरा निवासी नेहा की मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में केस दर्ज किया है। उधर मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है, जिसके कारण चिकित्सकों ने मृतका का बिसरा जांच को प्रयोगशाला भेजा है।

सद्दीकपुरा मोहल्ले में शनिवार की देररात नेहा (22) की संदिग्धि परिस्थिति में मौत हो गई थी। मृतका के ससुराल पक्ष के लोग जहां सामान्य बीमारी के चलते मौत बता रहे हैं, वहीं मृतका के बुलंदशहर निवासी पिता तारीक ने मारपीट और दहेज हत्या के आरोप में चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसका कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे। मामले में मृतका ने बुलंदशहर कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज किया था। पति तसलीम अभी कुछ दिन पहले ही मायके से उसे लेकर आया था। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मृतका के पिता तारीक की तहरीर पर उसके पति तसलीम, जेठ मौहसीन, देवर नदीम और ननद मोहसीना के खिलाफ बीएनएस 85, 80 (2), 3 और 4 दहेज प्रतिषेध के तहत केस दर्ज किया गया है।

Exit mobile version