नेशनल हाईवे _9 पर बस ने मारी पुलिस जीप को टक्कर, दरोगा सहित दो पुलिसकर्मी घायल, ड्राइवर फरार

नेशनल हाईवे _9 पर बस ने मारी पुलिस जीप को टक्कर, दरोगा सहित दो पुलिसकर्मी घायल, ड्राइवर फरार
, हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाईवे -9 पर रविवार रात एक तेज रफ्तार बस ने पुलिस जीप में टक्कर मार दी। जिससे जीप में सवार दरोगा संज्ञा दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। बस ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस जब्त कर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा में रविवार देर शाम नेशनल हाईवे-9 पर पिलर नंबर 123 के पास एक बस ने पुलिस की हाईवे गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में उपनिरीक्षक धर्मपाल शर्मा और हेड कांस्टेबल ओमकार सिंह घायल हो गए।
हेड कांस्टेबल ओमकार सिंह ने बताया कि वह उपनिरीक्षक धर्मपाल शर्मा के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। वे निजामपुर से छिजारसी टोल प्लाजा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बस के चालक ने बिना साइड देखे बस को मोड़ दिया। टक्कर के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया।
हादसे में पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गई। घायल पुलिसकर्मियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से बस चालक की तलाश की जा रही है।