नेशनल हाईवें-9 पर सड़क किनारे बोरें में बंद मिला दिव्यांग महिला का शव , हत्या की आंशका
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में नेशशल हाईवे पर सड़क किनारे बोरें में बंद एक दिव्यांग महिला का शव पुलिस ने बरामद किया। ग्रामीणों ने हत्या की सम्भावना व्यक्त की। पुलिस ने शव को पीएम को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह बाबूगढ़ के ग्राम उपैड़ा में सड़क किनारे एक बोरा पड़ा था, जिसमें काफी बदबू आ रही थी। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और बोरा खोलकर देखा,तो उसमें एक दिव्यांग महिला का दो दिन पुराना शव मिला। पुलिस ने लोगों से शव की शिनाख्त का प्रयास किया, परन्तु सफलता नहीं मिल सकी।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मामलें में शव को पीएम को भेज शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।