नेशनल हाईवें-9 पर बस में जा घुसी टैक्टर ट्राली,एक एक कर कई वाहन टकराए , 6लोग घायल
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर मंगलवार दोपहर एक रोडवेज बस में टैक्टर ट्राली टकरा गई, जिससे बस के पीछे आ रहे अन्य वाहन भी जा टकराएं, जिससे 6 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को पिलखुवा के नेशनल हाईवें-9 स्थित शिवा ढ़ाबा के निकट अचानक एक रोडवेज बस में एक टैक्टर ट्राली जा टकराई, जिससे पीछे आ रहे वाहन अचानक बस से जा टकराएं । जिससे 6 लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को अलग कर ट्रैफिक सुचारू करवाया।