नेशनल हाईवें-9 पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ईट से लदे ट्रैक्टर से टकराई, ट्रैक्टर चालक की मौत,दो दर्जन यात्री घायल
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ब्रजघाट पर आधी रात को नेशनल हाईवें-9 पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ईट से लदे ट्रैक्टर से टकराई जा टकराईं। हादसें में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से लखीमपुर जा रही एक रोडवेज बस ब्रजघाट पुल पर आधी रात को सड़क किनारे खड़ी ईटों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराईं। टक्कर के बाद यात्रियों की चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौकें पर पहुंचे और घायलों को बस से निकाला।
दुर्घटना में दो दर्जन यात्री घायल हो गए, जबकि टैक्टर चालक की मौत हो गई। आधा दर्जन यात्री को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया।
8 Comments