नेशनल हाईवें-9 पर डिवाइडर टकराईं स्कूटी , गाजियाबाद निवासी व्यक्ति की मौत,बेटा गंभीर रूप से घायल
हापुड़। नेशनल हाईवें-9 पर बाबूगढ़ बाईपास पर शुक्रवार को गंगा-स्नान कर वापस गाजियाबाद लौट रहे स्कूटी डिवाइडर से टकराई गई। जिससे पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्र घायल हो गया। घायल अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के ज्ञानवती कालोनी निवासी द्वारिका प्रसाद (57) शुक्रवार सुबह अपने पुत्र संजीत उमरे स्कूटी पर सवार होकर गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट से गंगा स्नान वापस घर लौट रहे थे। बाबूगढ़ के एनएच-9 स्थित नए बाइपास पर पहुंचने के बाद स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर गिर गई। इस दौरान पिता पुत्र दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने द्वारिका प्रसाद को मृत घोषित कर दिया।
थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक हेम सिंह सैनी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
4 Comments