नेशनल हाईवें-9 पर गंगा एक्सप्रेस हाईवें के लिए राजस्थान से रोड़ी लेकर आ रहा ट्राला तेज गति से पुलिस चौकी से टकराया,बाल बाल बचें टीएसआई सहित तीन पुलिसकर्मी

हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में नेशनल हाईवें-9 पर रविवार सुबह
गंगा एक्सप्रेस हाईवें के लिए राजस्थान से रोड़ी लेकर आ रहा ट्राला तेज गति से पुलिस चौकी से टकराकर डिवाइडर से जा टकराया,जिससे वहां तैनात पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए ।
जानकारी के अनुसार जनपद में
गंगा एक्सप्रेसवे हाईवें का निर्माण चल रहा है। रविवार सुबह एक बड़ा ट्राला रोड़ी लेकर राजस्थान से दिल्ली होता हुआ हापुड़ आ रहा था, तभी थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के सुल्तानपुर मोड़ पर स्थित एक अस्थाई पुलिस चौकी तेज रफ्तार के कारण जा टकराया और बैरिकेडिंग तोड़ता हुआ डिवाइडर पर जा चढ़ा।
घटना से समय ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, होमगार्ड मनोज कुमार व संजीव कुमार दुर्घटना में बाल बाल बच गए। घटना के बाद टोला ड्राइवर
एटा निवासी शमशाद को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है । पुलिस ने मौकें पर पहुंच ट्रोला को हटवाकर ट्रैफिक सुचारू करवाया।