नेशनल हाईवें-9 पर अनियंत्रित होकर गाडियां टकराईं,पांच घायल,तीन को किया मेरठ रैफर,हाईवें पर लगा जाम
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर आधी रात को तेज गति से चल रही दो गाड़ियां सहित चार वाहन आपस में टकरा गए। जिससे वाहनों में सवार पांच लोग घायल हो गए। तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर किया गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया।
जानकारी के अनुसार बुधवार आधी रात को मुरादाबाद से हापुड़ की तरफ तेज गति से आ रही दो कार देहात क्षेत्र के बाईपास के निकट अनियंत्रित हो गई। एक कार डिवाइडर पार कर राग साईड जाकर बोलेरो गाड़ी से टकरा गई। जिससे गाड़ी पलट गई। इस बीच दूसरी कार भी टकरा गई।
वाहनों में सवार बिजनौर निवासी अनवर,इकरार व रामपुर निवासी अलाउरहमान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मेरठ रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ मौकें पर पहुंच जाम खुलवाया और ट्रैफिक सुचारू किया।
6 Comments