नेशनल हाइवे -9 पर सेना में महिला मेजर व पति ले.कर्नल की गाड़ी में भारी टक्कर,घायल,ले.कर्नल को किया मेरठ रेफर
हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में नेशनल हाईवे -9 पर एटा के रहने वाले सेना में अधिकारी दंपती की कार में गलत दिशा में आ रही एक अन्य कार ने टक्कर मार दी। जिसमें दंपती घायल हो गए। सेना में लेफ्टीनेंट कर्नल पति को मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार जिला एटा के अरुण नगर निवासी पर्णिका लोमस भारतीय सेना में मेजर के पद पर तैनात हैं। जबकि उनके पति सौरभ शर्मा लेफ्टीनेंट कर्नल हैं। दर्ज रिपोर्ट में पर्णिका लोमस ने बताया कि 29 मई की की शाम वे अपने पति सौरभ के साथ कार में सवार होकर दिल्ली से एटा लौट रही थीं। एनएच 9 पर जैसे ही कार थाना हापुड़ देहात के पास पहुंची तो पर गलत दिशा में आ रही कार ने उसकी कार में टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में पति पत्नी घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। पति सौरभ को गंभीर चोट होने के कारण उन्हें गौतमबुद्धनगर के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। उपचार के बाद मेजर पर्णिका ने थाने पहुंचकर तहरीर दी।
थाना देहात प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मामले में कार के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चालक की तलाश की तलाश की जा रही है।
5 Comments