नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जंयती पराक्रम दिवस के रुप में मनाई ,चित्र पर अर्पित किए पुष्प
हापुड़़(अमित मुन्ना)।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला इकाई हापुड़ के तत्वाधान में महिला बिग्रेड प्रेदेश अध्यक्ष सुमन त्यागी के निर्देश अनुसार स्वर्ग आश्रम रोड स्थित रामवाटिक में नेता जी सुभाषचंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में नेता जी सुभाष चंद्र बोस के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर पराक्रम दिवस मनाया गया ।
सुमन त्यागी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हैं जिनसे आज के दौर का युवा वर्ग प्रेरणा लेता है। सरकार ने नेताजी को जन्मदिन को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की है। सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा….! जय हिन्द! जैस नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125 वीं जयंती है।
संस्था के जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने कहा कि आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा, बंगाल डिविजन के कटक में हुआ था। बोस के पिता का नाम जानकीनाथ बोस और मां का नाम प्रभावती था। जानकीनाथ बोस कटक शहर के मशहूर वकील थे।
संस्था के जिला कोषाध्यक्ष मुकेश प्रजापति ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रीतिमा इण्डिया गेट पर स्थापित करने के निर्णय का राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला इकाई हापुड़ हार्दिक अभिनंदन एवम स्वागत करती है। इससे देशभक्ति एवं राष्ट्रप्रेम की भावना लोगो मे जाग्रत होगी।इस मौक़े पर महिला बिग्रेड की जिला अध्यक्ष मोनिका त्यागी,जिला कोषाध्यक्ष पूनम शर्मा, संगीता चौधरी, जिला सचिव विजय वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश प्रजापति,स्कूल के बच्चों में मानवी,कार्तिक शर्मा जिया धुर्व, रितिका, इशिका, ममता शर्मा, आदि देशभक्त उपस्थित रहे।
4 Comments