नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर परिवहन विभाग ने आयोजित किया मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर परिवहन विभाग ने आयोजित किया मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण
हापुड़।
सम्भागीय परिवहन विभाग के तत्वावधान में नगर के एस एस वी इंटर कॉलेज में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारें में जागरूक किया।
कार्यक्रम में सीडीओ हिमांशु गौतम , एएसपी विनीत भटनागर ने छात्रों को बिना वैध ड्राईविंग लाईसेंस के वाहन संचालित न करने, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने एवं चार पहिया वाहन के संचालन के समय सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करने, शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, लेन ड्राईविंग नियमों का पालन करने, सडक दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहने के लिए जागरूक किया गया।
इस मौके पर 2100 स्टूडेंट्स व एन०सी०सी० कैडेटस, स्काउट गाईड आदि ने मानव श्रृखंला बनाकर लोगों को जागरूक किया।
इस मौके पर डीआईओएस विनीता सिंह, एडीआईओएस जया मिश्रा, एआरटीओ रमेश कुमार चौबे, छवि सिंह चौहान, पीटीओ आशुतोष उपाध्याय, प्रधानाचार्य विजय गर्ग आदि मौजूद थे।