News
नीड़ संस्था ने बच्चों से लेकर मजदूरों तक में वितरित किए दीपावली गिफ्ट,चेहरों पर आई मुस्कान
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी नीड़ संस्था द्वारा दीपावली के पर्व पर फ्री गंज रोड़ पार्क के निकट पढ़नें वालें बच्चों से लेकर मजदूरों तक को दीपावली गिफ्ट दिए गए। जिससे उनके चेहरों पर मुस्कान आ गई।जानकारी के अनुसार नगर में जरूरतमद लोगों व संस्थाओं के लिए कार्य करनें वाली संस्था नीड़ के सदस्यों ने दीपावली से पूर्व स्कूली बच्चों, एटीएम पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड,मजदूरों व अन्य लोगों को दीपावली गिफ्ट देकर सम्मानित किया। जिससे उनके चेहरों पर मुस्कान आ गई।
8 Comments