fbpx
ATMS College of Education
GarhHapurNews

नीला रंग छोड़ भगवा रंग कर धारण कर भाजपाई हुई रेखा हूण, अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। बसपा के टिकट से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई रेखा हूण ने रविवार को नीला रंग छोड़ भगवा रंग धारण कर भाजपा में सम्मिलित होकर भाजपाई हो गई। उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं।

रविवार को प्रीत विहार स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर जिला पंचायत वार्ड नंबर 5 से सदस्य श्रीमती रेखा हूँण (नागर) ने बसपा छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर भाजपाई हो गई।

जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक के वार्ड नंबर 5 से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेखा हूँण(नागर) ने अपने पति प्रमोद नागर व कई समर्थकों के साथ रविवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल, जिला अध्यक्ष उमेश राणा, हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, गढ़ विधायक कमल मलिक, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रफुल्ल सारस्वत, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल के समक्ष बसपा छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि श्रीमती रेखा ने चुनाव लड़ा था तथा जीत हासिल की अब वह एक जनप्रतिनिधि के रूप में है उनका यह दायित्व बनता है कि अपने क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे ऐसा उनका सतत प्रयास रहना चाहिए ।
जिला अध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि पार्टी में श्रीमती रेखा का उनके प्रति प्रमोद नागर व शामिल हुए सभी समर्थकों का हार्दिक स्वागत है ।
उन्होंने कहा कि संगठन की दृष्टि से संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनके साथ हैं उनके आने से सभी का मनोबल बढ़ा है वह भी पार्टी के लिए एक सच्चे कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगी ऐसा उन्हें विश्वास है।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेखा ने कहा कि मेरा जन्म आलमगीरपुर में हुआ, जोकि गढ़ विधानसभा में आता है जिसके विधायक कमल मलिक हैं तथा मेरा विवाह मुशर्रफ पुर झंडा में हुआ जो कि विधानसभा हापुड़ में आता है जिसके विधायक विजयपाल आढ़ती हैं मैं इस नाते मेरी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है क्योंकि मेरा दोनों विधानसभाओं से ताल्लुक है मैं आप सभी को यह विश्वास दिलाना चाहती हूं कि मैं एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह पार्टी का शत प्रतिशत कार्य करूंगी और क्योंकि अब जनता ने मुझे एक जनप्रतिनिधि में चुना है। अतः मैं जनता को और पार्टी कार्यकर्ताओं को यह विश्वास दिलाना चाहती हूं कि जिस भी कार्य के लिए जनता व कार्यकर्ताओं को मेरी आवश्यकता हो, वह निसंकोच मुझसे कह सकते हैं और मैं हर संभव प्रयास करूंगी कि क्षेत्र की जनता का और कार्यकर्ताओं का सभी का कार्य निर्विघ्न को हो सके ऐसा मैं प्रयास करूंगी ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल ,जिला महामंत्री पुनीत गोयल ,मोहन सिंह ,शायमेंद्र त्यागी यशपाल सिंह सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष राज सुंदर तेवतिया मंडल अध्यक्ष राजेश अधाना, पूनम ,शर्मीठा, संतलेस ,कुसुम सुनीता ,मोनिका ,रीना मास्टर रविंदर विक्टर नरेंद्र चंदेला सुरेंद्र पाल भाटी अजब नागर सुंदर पाल भाटी, अशोक ,धर्मेंद्र , ललित ,ओम नागर,कार्तिकेय, आधार नागर आदि समर्थक उपस्थित रहे।

To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page