News
निलम्बित दरोगा ने की एसपी व आरआई से गाली गलौज, एफआईआर दर्ज,दरोगा पुलिस हिरासत में
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
शुक्रवार सुबह पुलिस लाईन में परेड के दौरान एक निलम्बित दरोगा ने आरआई व एसपी से अभद्रता कर गाली गलौज की। आरआई ने थानें में एफआईआर दर्ज करवाई है। दरोगा को पुलिस हिरासत में लेकर थानें में पुछताछ की जा रही है।
सीओ आशुतोष शिवम् ने बताया कि शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन,हापुड़ में परेड आयोजित की गई ,जिसमें पहले से ही निलंबित चल रहे दरोगा विजय राठी द्वारा प्रतिसार निरीक्षक के साथ अभद्रता की गयी जब परेड पर मौजूद एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा हस्तक्षेप किया गया तो उनके साथ भी अभद्रता की गयी।
उन्होंने बताया कि प्रतिसार निरीक्षक द्वारा थाना कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज करवाकर विभागीय कार्यवाही की जा रही है।
5 Comments