निर्जला एकादशी के पावन पर पंजाबी सभा समिति ने किया शरबत प्रसादी का वितरण
हापुड़। निर्जला एकादशी के पावन पर आज सुबह रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा श्री कलगीधर जी सिंह सभा के बाहर पंजाबी सभा समिति द्वारा छबील लगाकर दूध शरबत प्रसादी का वितरण किया गया | भयंकर गर्मी के चलते हुए राहगीरों ने ठंडे शरबत को पीकर अपनी प्यास बुझाई | पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने इस सेवा शिविर के लिए सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया व कहा की पंजाबी सभा समिति समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक कार्य करती रहेगी | इस छबील शिविर में पंजाबी सभा समिति के पूर्व अध्यक्ष हरीश ग्रोवर सौरभ गाबा डॉ अशोक ग्रोवर डॉ मनमोहन कक्कड़ सरजीत सिंह चावला कमलदीप अरोड़ा सरदार कमलजीत सिंह सरदार जसबीर सिंह श्याम सुंदर खन्ना जगदीश माकन अशोक सोढ़ी विजय डावर नवीन सचदेवा राकेश कालड़ा गुलशन माकन यशपाल तनेजा संजय सेठी लेखराज अनेजा विनोद थापर हरीश सूरी कालू खरबंदा कपिल मुंजाल रोहित कालड़ा आदि उपस्थित थे