fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

निमार्णाधीन परियोजनाओं की विकास कार्यों को 15 जनवरी तक करें पूर्ण-डीएम अनुज सिंह

जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की समीक्षा व 50 लाख से अधिक निमार्णाधीन परियोजनाओं की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजति की गयी। जिलाधिकारी ने बैठक में विभागवार समीक्षा कर उपस्थति अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं में प्रगति लाये तथा सम्बन्धति कार्यदायी संस्थायें अधूरे निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करायें। उन्होंने 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं में प्रगति लाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। समीक्षा बैठक में आयुष्मान भारत योजना, कोविड-19 टीकाकरण, सामुदायिक शौंचालयों का निर्माण एवं उपयोग, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण अजीवकिा मिशन (एन0आर0एल0एम0), पेयजल योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना/राशन कार्ड, मुख्यमंत्री सामूहकि विवाह योजना, समस्त पेंशन योजना, समस्त छात्रवृत्ति योजना, कन्या सुमंगला योजना, आईसीडीएस(पोषण अभयिान), बेसिक शिक्षा, ऊर्जा, सिंचाई, लघु सिंचाई के नहरों की सफाईर्, पानी की उपलब्धता, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, खाद एवं बीज की उपलब्धता एवं वितरण व एक जनपद एक उत्पाद योजना सहित 50 लाख से अधिक लागत की अधूरी परियोजनाओं की स्थिति की गहन समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लायी जाये तथा जन कल्याणकारी योजनाओं/कायक्रमों का लाभ जरूरत मंद/पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाया जाये। जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में उपस्थिति सभी अधिकारियों से प्रारूप वार प्रगति की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने एक्शन पीडब्ल्यूडी से कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़कें 15 जनवरी 2022 तक पूर्ण कर ली जाएं। बैठक में पशु चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि निराश्रित गो संरक्षण योजना में जनपद में 3161 पशु संरक्षित किए जा चुके हैं और उनका टीकाकरण भी किया जा रहा है।समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद में सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 316 सामूहिक विवाह आयोजित कराए गए हैं जिलाधिकारी ने कहा कि सामूहिक विवाह हेतु आवेदनों का सत्यापन जरूर कराएं। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि पेंशन हेतु आए आवेदनों में लोगों को अपात्र ना करें जो अपात्र की सूची है उसकी भी सत्यापन करके जांच कर ली जाए। छात्रवृत्ति हेतु कॉलेज की कोई भी छात्र छात्राएं ना छूटने पाए इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी के साथ बैठकर समीक्षा कर ले। कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रधानाचार्य आईटीआई ने अवगत कराया कि जनपद में 36 बैच संचालित है जिलाधिकारी ने निर्माण दाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस माह के अंत तक सभी निर्माण कार्य पूर्ण कर ले। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा कि सभी अधिकारी जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहँुचायें।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page