निपुण भारत मिशन में जागरूकता अभियान के लिए डीएम ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, नुक्कड़ नाटक कर किया जागरूक
हापुड़। जिलाधिकारी मेधा रूपम के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ रोड हापुड के प्रांगण में समग्र शिक्षा के तत्वाधान में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत निपुण भारत मिशन में जन जागरूकता अभियान चलाए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह अभियान प्रदेश के प्रत्येक जनपद में 25 दिनों तक 50 स्थलों पर एक दिवस में दो कार्यक्रम नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से ग्रामीण जनों में बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक कराया जाएगा।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता द्वारा प्रत्येक नुक्कड़ नाटक दल को कार्यक्रम के प्रदर्शन का बैनर तथा स्क्रिप्ट उपलब्ध कराई गई। जिस स्थान पर नुक्कड़ नाटक प्रदर्शित होंगे। वहां पर संबंधित प्रधानाध्यापक व नोडल शिक्षकों का यह दायित्व है कि इस अभियान का प्रचार प्रसार जन समुदाय में शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करेंगे। नुक्कड़ नाटक के दल ने गीतों व नाटक के माध्यम से बालिका शिक्षा पर विशेष बल देते हुए आमजन को बताया कि शिक्षा का अधिकार बेटा व बेटी को बराबर दिया जाए। कार्यक्रम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर प्राचार्य, डायट , एडी बेसिक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जनपद व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी प्रदर्शन में उपस्थित होकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करें।
इस अवसर पर इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ दिनेश खत्री, शिवा पाठशाला की प्रधानाचार्य डॉक्टर सुमन अग्रवाल, जिला समन्वयक अमित शर्मा सहित संबंधित शिक्षक व नोडल शिक्षक मौजूद रहे।
6 Comments