निधन के पश्चात मेडिकल स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए व्यापारी का देहदान व नेत्रदान किया परिजनों ने
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
पिलखुवा में एक व्यापारी के निधन के बाद परिजनों ने मृतक की इच्छा के अनुसार उनकी पार्थिव देह मेडिकल स्टूडेंट्स की रिसर्च के लिए मेडिकल कॉलेज को सौंप दिया व नेत्रदान किया।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के छिपीवाड़ा निवासी कपड़ा व्यापारी मदन गोपाल गुप्ता के निधन हो गया ।उनकी अंतिम इच्छा थी कि मरणोपरांत उनके नेत्रदान और देहदान किया जाए। उनके पुत्र नीरज गुप्ता ने इसकी जानकारी मेरठ के आई बैंक सोसाइटी को नेत्रदान की जानकारी दी गई। चिकित्सकों की टीम ने उनके आवास पर ऑपरेशन कर आंखो का सुरक्षित संरक्षित कर अपने साथ ले गए।
इसके पश्चात उनके परिजनों ने मृतक की इच्छा के अनुसार उनका पार्थिव शरीर फरीदाबाद के अमृता स्कूल ऑफ़ मेडिसिन को सौंप दिया।
कालेज के प्रिंसिपल कर्नल बी के मिश्रा ने परिजनों का आभार व्यक्त किया।
हापुड़ के पटेलनगर निवासी समाजसेवी अरूण अग्रवाल ने बताया कि हमारी पीढ़ी की मदन चाचाजी से बहुतसी यादें जुड़ी हुई हैं।हम सब हापुड़ के चाहकमाल के घर में एक साथ रहते थे. हम उनकी गोद में पलकर बड़े हुए. उनके साथ बहुतसी यादें जुड़ी हैं.
चाचाजी ने एक आदर्श काम किया है उसका ज़िक्र करूँगा. उन्होंने अपनी एक इच्छा व्यक्त की थी कि मरने के बाद उनकी देह दान कर दी जाये. उसके लिए उन्होंने एक डिक्लेरेशन बनाया व उस पर हम सबसे कमिटमेंट लिया कि हम उनकी ये इच्छा पूरी करें। उनका ये इच्छा पत्र उनकी प्रगतिशील सोच को प्रदर्शित करता है। हमारा ये दायित्व था कि उनकी ये इच्छा हम पूरी करें।