निजी नलकूपों की विद्युत आपूर्ति दो भाग में बांटने के आदेश निरस्त करने की मांग

निजी नलकूपों की विद्युत आपूर्ति दो भाग में बांटने के आदेश निरस्त करने की मांग
-मुख्यमंत्री के नाम अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन
,हापुड़ ।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष चौ.पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम अधीक्षक अभियंता को ज्ञापन सौंपा। जिसमें जनपदों में निजी नलकूपों की विद्युत आपूर्ति को कम करने व दो भागों में बांटने के मौखिक आदेशों को निरस्त करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे ज्ञापन में कहा कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ के तहत सभी जनपदों में निजी नलकूपों की विद्युत आपूर्ति को सुबह शाम जाने व गर्मी के समय में 10 घंटे से घटाकर कम करना किसानों के साथ मजाक है,गर्मी में बिजली से होने वाली दुघर्टनाओं को कम करने का हवाला दिया जा रहा है। जबकि गर्मी के दिनों में कृषि कार्य करने के लिए करीब 12 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जरूरत होती है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसानों को दो भाग में विद्युत आपूर्ति से सिंचाई कम होगी,वर्तमान में किसानों जरूरत के अनुसार निजी नलकूपों को विद्युत आपूर्ति सुबह 4 बजे से 12 बजे तक व शाम 4 बजे से आठ बजे तक किया जाना आवश्यक है। वर्तमान आदेश से किसानों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने ज्ञापन में आगामी तीन महीनों में किसानों को 12 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के आदेश करने की मांग की है।
इस अवसर पर राधे त्यागी,महेन्द्र त्यागी,अमरीश त्यागी,कुलदीप चौधरी,कटार सिंह,अनिल हूण,मोनू त्यागी,संजय चौधरी,अनिल अधाना,जयकरण सिंह,चौ.संजय त्यागी,धर्मेन्द्र त्यागी आदि उपस्थित थे।