निजी अस्पताल में बीमार महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर किया हंगामा,दी तहरीर
हापुड़। हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के आनंद बिहार स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार को भर्ती एक युवती की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ व चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत किया।
ग्राम गोयना निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी 40 वर्षीय बहन सुनीता देवी को सांस लेने में दिक्कत होने पर आनंद बिहार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नरेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि मंगलवार की सुबह 11 बजे उसकी बहन के भर्ती होने के बावजूद मौत होने तक कोई चिकित्सक उसका इलाज करने नहीं आया। अस्पताल के कर्मचारी ही उसकी बहन का इलाज करते रहे। जब उसे अस्पताल कर्मी वेटिंलेटर पर ले जाने लगे तो उसने स्टाफ से चिकित्सक को बुलाने के लिए कहा किंतु उसकी बहन की मौत होने के तीन घंटे बीत जाने के बाद भी कोई चिकित्सक अस्पताल में नहीं पहुंचा। जिस बात को लेकर परिजनों में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस को मामले की सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाकर शांत कराया। परिजन मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग पर अड़े थे। पुलिस परिजनों से तहरीर ले रही है।