निकाय चुनावों में व्यापारियों की चैकिंग के नाम पर ना जब्त हो रुपया और ना हो दुकानों व गोदामों का अधिग्रहण, एडीएम को व्यापारियों ने दिया ज्ञॉपन
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर निकाय चुनावों में व्यापारियों को होनें वाली परेशानियों व निकाय चुनावों में व्यापारियों की चैकिंग के नाम पर ना जब्त हो रुपया और ना हो दुकानों व गोदामों का अधिग्रहण को लेकर एडीएम को व्यापारियों ने ज्ञॉपन दिया।
आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश हापुड़ ने निकाय चुनाव में व्यापारियों को आने वाली समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एडीएम श्रद्धा शांडिल्य को ज्ञापन दिया जिसमें कारोबारियों के संगठन ने कहा
चुनाव में चेकिंग में व्यापारियों की गाड़ियों को रोककर व्यापार संबंधित धन को भी सरकारी खजाने में जमा कर लिया जाता है जिससे वापिस लेने में कई वर्ष तक लग जाते है एवम कोई ब्याज भी नहीं मिलता किसके कारण व्यापारियों को बहुत परेशानी होती है ।।
चुनाव हेतु नई मंडी में व्यापारियों के गोदाम एवं दुकानों का अधिग्रहण किया जाता है जिससे उनका व्यापार कई दिन के लिए बंद हो जाता है जिससे बहुत दिक्कत होती है।।
चुनाव के समय निजी उपयोग में आने वाली गाड़ियों के अधिकरण के लिए वाहन स्वामियों को नोटिस भेजे जाते हैं।।
4 Comments