निकाय चुनावों में चुनाव मैदान में उतरेगी रालोद
सभी वार्डों में रालोद का प्रत्याशी खड़ा होगा
हापुड़। राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता अभियान और आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर माहेश्वरी धर्मशाला में बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता नानक चंद शर्मा ने की।
बैठक में मुख्य अतिथि सुखबीर सिंह ने कहा कि रालोद के सदस्यता अभियान में तीन करोड़ लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, तभी पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा किसान विरोधी सरकार है। इसलिए किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। बैठक में पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के लिए प्रभारी बनाए जाएंगे। सभी वार्डाे में पार्टी अपना प्रत्याशी खड़ा करेंगी। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें। बैठक का संचालन प्रोफेसर अब्बास अली ने किया। बैठक में रालोद के युवा नेता हेमंत मिश्रा, शिवकुमार, गुलवीर सिरोही, खालिद जिलानी, अंसार अहमद, अनिल गुप्ता, अनुज, मनोज तेवतिया, नवीन, अशोक मिश्रा आदि उपस्थित थे।
9 Comments