निकाय चुनावों को लेकर सीडीओ व एडीएम ने ली बैठक,आचार संहिता का उल्लघंन बर्दास्त नहीं – प्रेरणा सिंह
हापुड़। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की प्रक्रिया प्रारंभ हो की चुकी है एवं आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके संबंध में कड़े निर्देश दिए गए की सघन अभियान चलाते हुए प्रचार सामग्री होर्डिंग बैनर पोस्टर इत्यादि को तत्काल हटवाना सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुरूप आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन के सम्बंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है।
उन्होंने बताया कि जनपद के सेक्टर और जोन का निर्धारण किया जा चुका है। साथ ही बताया कि निर्वाचन के लिए रुट चार्ट भी बना लिया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन किसी भी दशा में बर्दाश नही किया जाएगा। उलंघन करने वालो पर लोक प्रतिनिधित्व एक्ट के तहत कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जनपद में 344449 मतदाता हैं।
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्षता के साथ सकुशल व सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ समयबद्ध ढंग से निष्पादित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कराये जाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने अन्य निर्वाचन सामग्री, स्टेशनरी की तैयारियों के प्रगति एवं टेंडर आदि की प्रक्रिया पूर्ण होने की जानकारी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए की नामांकन स्थल का एक बार फिर से निरीक्षण कर लिया जाए। मौके पर कोई भी कमी मिले तो उसे तत्काल ठीक करा लिया जाए। प्रभारी अधिकारी पुलिस अधिकारी के साथ नामांकन स्थलों का निरीक्षण कर ले और यह सुनिश्चित कराए कि नामांकन के दौरान 200 मीटर परिधि में बैरिकेडिंग हो जानी चाहिए। उन्होंने कड़े निर्देश दिए की निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
महिला वारन्टी सहित 10 वारन्टियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
4 Comments