नायब तहसीलदार ने कार्यवाही करते हुए पकड़ी अवैध रूप से हो रही गैस रिफिलिंग
धौलाना। औद्योगिक क्षेत्र स्थित गांव शेखपुर खिचरा में बस स्टैंड के पास एक मार्केट में अवैध रूप से गैस सिलिंडर से रिफिलिंग करने का भंडाफोड़ किया। नायब तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए 22 गैस सिलिंडर व अन्य उपकरण बरामद किए ।
नायब तहसीलदार वैशाली अहलावत ने बताया कि मौके पर संचालक का एक कर्मी गैस सिलिंडर से रिफिलिंग करता देखा गया। टीम को देखते हुए वह भाग गया। दुकान के अंदर और बाहर रखे कुल 22 गैस सिलिंडर बरामद किए हैं।
इस दौरान व्यवसायिक सिलिंडर, इलेक्ट्रानिक कांटा, रेगुलेटर, गैस पाइप व अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी, कहां से सिलिंडर आ रहे हैं, इसकी भी जांच कराई जा रही है।
7 Comments