News
नाम बदलकर फर्जी बैनामा करनें की आरोपी महिला गिरफ्तार, भेजा जेल
हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र में एक फर्जी महिला बनकर फर्जी बैनामा करनें की आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल दिया।
जानकारी के अनुसार धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि अतिरिक्त निरीक्षक बलराम सिंह ने गाव निधावली निवासी इंद्रबती पत्नी राजेंद्र ने बैनामा मे्ं अपना नाम बदलकर रकमबती ने गांव देहरा मे स्थित भूमि को लाखो रूपए की जमीन बेच दी थी। जिसके मामले में फरार चल रही वांछित महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
6 Comments