नामचीन कम्पनियों के नाम से नकली शराब बनानें व बेचनें वालें गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा,चार ठेके के सेल्समैन सहित नौ सदस्यों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में नामचीन कम्पनियों की शराब व उपकरण बरामद
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हाफिजपुर पुलिस ने नामी कंपनियों की नकली व मिलावटी शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए साल सेल्स मैन सहित नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से नामी कंपनियों के 10 पेटी नकली व मिलावटी शराब. नकली ढक्कन, सील, खाली पव्वे, फर्जी बार कोड, नामी कंपनियों के खाली कार्टून व अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किए ।
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता ने बताया कि जनपदीय एसओजी व थाना हाफिजपुर की पुलिस टीम द्वारा नामी कंपनियों की नकली /अपमिश्रित शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 09 अभियुक्तों सिम्भावली निवासी सोनू , पंकज , खरखौदा निवासी अजय व सैदपुर कालोनी ,गौतमबुद्धनगर निवासी गंगा सिंह , दिल्ली निवासी
चमनपाल , गढ़ फाटक पर शराब के ठेके का सेल्समैन बृजेश , लोकनाथ व सुभाष ,सेलमैंन मेरठ निवासी संदीप को बु०शहर रोड पर टोल प्लाजा के पास बन्द पडे ईट भट्टे से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से नामी कंपनियों के 10 पेटी नकली शराब. नकली ढक्कन, सील, खाली पव्वे, फर्जी बार कोड, नामी कंपनियों के खाली कार्टून व अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त अपमिश्रित शराब को जनपद हापुड़ व मेरठ के विभिन्न शराब ठेकों पर सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाते थे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सदस्य शातिर किस्म के शराब तस्कर अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध जनपद हापुड़, मेरठ व मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, आबकारी अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट आदि के करीब 02 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।