News
नाबालिग साली ने जीजा पर लगाया तंमचें के बल पर रेप का आरोप
हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग ने अपने जीजा पर तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद एएसपी से शिकायत की है।
देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसका जीजा ईदगाह रोड पर रहता है। कुछ दिन उसके जीजा ने तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी देकर चुप कर दिया। इसके बाद आरोपी लगातार उससे दुष्कर्म करता आ रहा है। मामले की शिकायत परिजनों ने थाने और अधिकारियों से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। एएसपी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मामले में जांच कराकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
6 Comments