नाबालिग का रेप कर बनाई अश्लील वीडियो,शादी के बाद भी ब्लैकमेल करके कर रहा है रेप, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक युवक पर नाबालिग होनें के समय रेप कर अश्लील वीडियो बनाई और अब शादी के बाद भी उसको ब्लैकमेल कर रेप कर रहा है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने आरोप लगाया कि दादरी जिला गौतमबुद्धनगर निवासी एक युवक राहुल ने वर्ष 2016 में उसके साथ नाबालिग उम्र में दुष्कर्म किया तथा अश्लील व नग्न विडियो बना ली थी। जिसकी बाबत आरोपी राहुल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। उसका विवाह होने के बाद आरोपी राहल मोबाइल से उसे अस्लील नग्न
फोटो की विडियो वायरल की धमकी देकर यातनाएं देता आ रहा है । लोकलाज व अपनी गृहस्थी बचाने के लिये चुपचाप आरोपी राहुल के कहे अनुसार कृत्य करती का रही है। उसने जब भी राहुल का विरोध किया तो वह पीड़िता के पति, बच्चों, पिता, भाई व भतीजे को अपहरण कर जान से मारने व अश्लीत नग्न फोटो के वायरल करने की धमकी देता है । पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।