fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

नाइट ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अलाउंस के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव!

नई दिल्ली: 7th Pay Commission: रेलवे के कर्मचारियों को सरकार की ओर से बड़ी राहत मिली है. 7वें वेतन आयोग के तहत रेलवे ने नाइट ड्यूटी भत्ते (night duty allowance) के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. जिससे रेलवे कर्मचारियों  को फायदा मिलने की उम्मीद है.

नाइट ड्यूटी अलाउंस की रिकवरी पर था विवाद

रेलवे की ओर से बदले गए नियमों के मुताबिक जिन रेलवे कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 43,600 रुपये से ज्यादा है उन्हें अब नाइट ड्यूटी अलाउंस नहीं दिया जाएगा. वहीं 7वां वेतन आयोग लागू होने के बाद से जिन्हें भी नाइट ड्यूटी अलाउंस मिला है उनसे रिकवरी की बात भी कही गई थी. फिलहाल रेलवे ने रिकवरी पर रोक लगाने के साथ ही Department of Personnel and Training (DOPT) को चिट्ठी लिखकर अलग अलग हालात में काम कर रहे कर्मचरियों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए नाइट ड्यूटी अलाउंस की व्यवस्था करने की बात कही है.

रेलवे ने दी कर्मचारियों को बड़ी राहत 

Northern Railway के दिल्ली मंडल के महामंत्री अनूप शर्मा के मुताबिक रेलवे ने फिलहाल नाइट ड्यूटी अलाउंस रिकवरी को रोक दिया है. ये राहत की बात है. रेलवे यूनियनों ने रेल मंत्रालय के सामने नाइट ड्यूटी अलाउंस के मुद्दे को उठाया है. रेलवे यूनियन की ओर से मांग की गई है कि अगर किसी कर्मचारी को नाइट ड्यूटी अलाउंस नहीं दिया जाता है तो उसे रात में बुलाया भी न जाए.

ये है अलाउंस तय करने का फॉर्मूला 

नाइट ड्यूटी अलाउंस के कैल्कुलेशन के नियमों में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. नई व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. नाइट ड्यूटी अलाउंस के कैल्कुलेशन के लिए फॉर्मूला बनाया गया है, जो कि [(Basic pay+DA/200] फॉर्मूल के आधार पर किया जाएगा. ये फॉर्मूला सभी सरकारी विभागों और मंत्रालयों में लागू होगा.

नए नियमों के मुताबिक होगा ये भत्ता

नाइट ड्यूटी अलाउंस का कैल्कुलेशन सभी कर्मचारियों के लिए अलग अलग उनकी बेसिक पे के आधार पर करना होगा. अब तक एक ग्रेड पे के सभी कर्मचारियों को एक ही नाइड ड्यूटी अलाउंस दिया जाता था. अब नई व्यवस्था के तहत ही ये भत्ता मिलेगा.

सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट जरूरी

कर्मचारी ने कितनी नाइट ड्यूटी की है इसका कैल्कुलेशन कर्मचारी के सुपरवाइजर की ओर से दिए गए सर्टिफिकेट के आधार पर किया जाएगा. रात 10 बजे से सुबह से 6 बजे के दौरान काम करने पर ही नाइट ड्यूटी अलाउंस बनेगा.

रेल कर्मियों का विरोध तेज

भारतीय रेलवे के कर्मचारियों ने हाल ही में HRMS में कमियों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया है. ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन (AIRF) के आह्वान पर रेलकर्मियों का विरोध तेज हो गया है. अपनी मांगों को पूरा करने के लिए उन्होंने रेलवे के प्रतिष्ठानों पर प्रदर्शन किया. रेल कर्मचारी HRMS सिस्टम में सुधार या उसे रोकने की मांग कर रहे हैं.

इनका कहना है कि HRMS की वजह से इन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है. इसकी वजह से प्रिविलेज पास (privilege passes), रिजर्वेशन और PF निकालने में समस्याएं आ रही हैं. ऑल इंडिया रेल फेडरेशन (AIRF) के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि रेलवे और उनके परिवार के सदस्य अंग्रजों के जमाने से रेलवे पास की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. यह पहली बार है कि इस विशेषाधिकार (privilege) को छीनने की कोशिश हो रही है. जिसे लेकर उनमें बहुत नाराजगी है.

Source link

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

6 Comments

  1. Pingback: unicvv alternative
  2. Pingback: ufabtb
  3. Pingback: home mortgage
  4. Pingback: braip produtos
  5. Pingback: what is ghb

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page