नहीं सुनते हापुड़ नगर पालिका अधिकारी: बाजार से घर जा रही चलती स्कूटी पर मां बेटी पर बंदरों ने किया जबदस्त हमला, मासूम की आंख फाड़ी,मां की टांग टूटी , लोगों में आक्रोश
नहीं सुनते हापुड़ नगर पालिका अधिकारी: बाजार से घर जा रही चलती स्कूटी पर मां बेटी पर बंदरों ने किया जबदस्त हमला, मासूम की आंख फाड़ी,मां की टांग टूटी , लोगों में आक्रोश
हापुड़,(यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र की पाश कालोनी में बाजार से घर स्कूटी पर लौट रही मां बेटी पर बंदरों ने चलती स्कूटी पर धावा बोलकर मासूम बच्ची की आंख फाड़ डाली, जबकि मां की टांग टूट गई। घटना को लेकर मौहल्ले वासियों में नगर पालिका अधिकारियों के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है। अनेक बार बंदर व कुत्तों को पकड़वाने के लिए पत्र दे चुके हैं।
जानकारी के अनुसार रेलवे रोड़ की श्रीनगर कालोनी निवासी व चावल व्यापारी व एस एस वी पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य भारत भूषण गोयल की बहू व आदित्य गोयल की पत्नी
छवि गोयल अपनी बेटी जानया गोयल को स्कूटी से बाजार से लेकर घर लौट रही थी, तभी श्रीनगर में बंदरों के झुंड ने चलती स्कूटी पर धावा बोलकर मासूम की आंख फाड़ डाली, जबकि छवि अंसतुलित होकर नीचे गिर गई और उनकी टांग टूट गई। चीख-पुकार की आवाज सुनकर राहगीरों ने मां बेटी को बचाकर अस्पताल भिजवाया।
श्रीनगर सुधार समिति के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा,सुमित अग्रवाल,सुनील शास्त्री, पुनीत, मयंक आदि ने आक्रोश व्याप्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों व बंदरों का आंतक है। रोजाना आए दिन लोगों पर हमले कर उन्हें घायल कर रहे हैं,अनेक बार नगर पालिका में शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है।