News
नहीं जमा किया गया 1.80 करोड़ रूपये का रोड़ टैक्स,जनपद के 400 वाहनों की जारी होगी आरसी – एआरटीओ उपाध्याय
हापुड़। जनपद में बिना रोड़ टैक्स दिए चल रहे 400 वाहन स्वामियों को आरसी जारी करनें के लिए आरटीओ विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी हैं।
एआरटीओ प्रवर्तन आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि
जिले में ट्रक, बस, पिकअप सहित 18336 व्यवसायिक वाहन पंजीकृत हैं। जिन्हें रोड टैक्स चुकाना पड़ता है। लेकिन इनमें से 400 वाहन पिछले एक वर्ष से अधिक समय से बिना कर जमा कराए सड़कों पर दौड़ रहे हैं। एआरटीओ का इन पर 1.80 करोड़ रुपये राजस्व बकाया है।
उन्होंने बताया कि विभाग ने 400 ऐसे वाहनों की सूची तैयार की हैं, जिनपर करीब 1.80 करोड़ रुपये का राजस्व बकाया है। जल्द ही इन वाहनों की सूची राजस्व विभाग को सौंपकर वाहन स्वामियों से राजस्व की वसूली की जाएगी.
9 Comments