News
नशीला पर्दाथ सुंघाकर बैंक आए युवक से 32 हजा र रुपये व मोबाइल उड़ाया
हापुड़(अमित मुन्ना/रियाज/सोनू त्यागी )।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में मंगलवार को
बैंक में पैसे जमा करने आये युवक को बदमाशों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर 32 हजार रुपए व मोबाईल लेकर बदमाश फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के छिजारसी टोलटैक्स के निकट पंजाब सिंध बैंक के बाहर मंगलवार को पिलखुवा निवासी गौरव बैंक में रुपये जमा करवानें आया,तभी दो बदमाशो ने उसे मॉस्क देनें की कोशिश की और ना लेनें पर उसे नशीला पदार्थ सुघाकर उसकी जेब से 32 हजार रूपये व मोबाइल लूटकर ले गए। युवक ने होश आने पर परिजनों को दी घटना की जानकारी दी।
पीड़ित युवक के परिजनों ने दी थाने में पहुंचकर तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज करनें की मांग की।
7 Comments