हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव निवासी दिव्यांग युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़ता ने पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता ने पुलिस महानिदेशक को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया है कि 26 मई को उसके परिवार के लोग खेतों पर गए हुए थे। घर पर वह अकेली थी। इसी दौरान करीब 11 बजे जनपद के नरसैना थाना क्षेत्र निवासी युवक उसके घर पहुंचा। आरोप है कि युवक ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे जबरन पिला दिया। जिसके बाद अर्द्धबेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके
साथ दुष्कर्म किया। सीओ आशुतोष शिवम का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच कराते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।