News
नव वर्ष पर आयोजित हुआ स्वास्थ्य कै़प, 85 लोगों ने करवाया चेकअप
हापुड़। स्वास्थ्य के लिए जागरूक
श्रीनगर सुधार समिति ने नववर्ष पर एक कैंप का आयोजित किया, जिसमें
85 लोगों ने अपना चेकअप करवाया।
समिति के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि समिति व बंसल पैथोलॉजी के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित कैंप में निशुल्क ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, कलेस्ट्रोल ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन, वजन, लंबाई एवं ब्लड ग्रुप की 85 लोगों ने जांच कराई । इस दौरान समिति ने निःशुल्क मास्क का भी वितरण कराया गया।
इस अवसर पर राजकुमार शर्मा, सुमित अग्रवाल, मयंक सोलंकी, डॉ. विक्रांत बंसल, आदि मौजूद थे।
6 Comments