नवोदय युवा समिति ने वोटर बननें के लिए लोगों को किया जागरूक
हापुड़(अमित मुन्ना)।
वोटर बने जिम्मेदार बने कार्यक्रम के द्वारा वोटर बनने के लिए प्रेरित किया गया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नियमावली ओं के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 7 नवंबर 13 नवंबर 21 नवंबर और 28 नवंबर को विशेष कैंप लगाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत 18 वर्ष की आयु होने पर आप वोटर बन सकते हैं चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नए वोटरों को जागरूक करने के उद्देश्य से नवोदय युवा समिति के तत्वाधान में वोटर बने जिम्मेदार बने जागरूक अभियान चलाया गया है
समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नियमावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 18 वर्ष पूरे करने वाले युवाओं को वोटर बनाया जा सके जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक मतदान बूथ पर लगने वाले कैंप की जानकारी आम लोगों को देने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया।
इस कार्यक्रम में दिव्यांग प्रकोष्ठ के हापुड़ जिला संयोजक राजेंद्र सिंह, विनय शर्मा ,गगन मित्तल, गौरव बंसल, विशाल कौशिक आदि ने जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक कर आगामी 13 नवंबर को लगने वाले विशेष कैंप के जानकारी दी तथा 18 वर्ष पूरी करने वाले युवाओं को मतदान स्थल पर पहुंचकर फार्म भर कर के वोटर बनने के लिए प्रेरित किया।
7 Comments