नवरात्रों में मंदिरों में रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था,1500 पुलिसकर्मियों रहेगें तैनात, ड्रोन से होगी निगरानी
हापुड़। सोमवार से शुरू हो रहे नवरात्रों में मंदिरों व आसपास में सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कड़े सुरक्षा व्यवस्था करते हुए 1500 पुलिसकर्मियों की तैनात रहेगें व ड्रोन से निगरानी की जायेगी।
जानकारी के अनुसार जनपद के प्रमुख मंदिरों में नवरात्र पर पूजा अर्चना करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु आते है। जिसके लिए सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से जिले को एक सुपर जोन व तीन जोन में बांटा गया है। जबकि 10 सेक्टर भी बनाए गए हैं।
एसपी दीपक भूकर ने अनुसार सुरक्षा के लिए 1500 सुरक्षा कर्मी लगाए गए सुरक्षा के लिए प्रत्येक मंदिर पर पुलिस बल तैनात रहेगा। सुरक्षा के लिए 1500 सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं। जबकि प्रमुख मंदिरों के आसपास ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। सुरक्षा हेतु खुफिया विभाग की निगरानी करेगा। साथ ही सिविल ड्रेस में भी पुलिस कर्मी डयूटी करेंगे। इस दौरान छेड़छाड़ जैसी घटनाएं रोकने के लिए भी महिला पुलिस कर्मी तैनात रहेंगी।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी।
8 Comments